सरसावा(अंजू प्रताप)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विधायक मुकेश चौधरी ने स्वयं सहायता समूह की बहनों से राखी बंधवाकर पर्व की परंपरा निभाई और बहनों को उपहार स्वरूप रक्षा का वचन दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शुक्रवार को नकुड़ रोड स्थित बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओ, क्षेत्रवासियों ने उपस्थित होकर रक्षा बंधन पर्व मनाया। राखी बांधने के उपरांत विधायक श्री चौधरी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की बहनें न केवल आत्मनिर्भरता की प्रतीक हैं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास की मजबूत कड़ी भी हैं। उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं को हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर वक्ताओं ने स्वयं सहायता समूह की बहनों और स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए सामूहिक सहभागिता व भाईचारे की भावना को और प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में विधायक के साथ प्रमुख रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार पूर्व चेयरमैन विजेंद्र मोगा, मंडल अध्यक्ष सागर चौधरी, भाजपा नेता जशरथ राणा, एडीआईएसबी संजीव कुमार, बीडीओ संजय शर्मा, ऑडियो पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप, तथा क्षेत्र के ग्राम सचिव बूथ अध्यक्ष राजेंद्र पाल, नीतीश कुमार व स्वयं सहायता समूह की बहनो साहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।






