वरदान,रामपुर मनिहारान
सहारनपुर । रक्षाबंधन पर्व नज़दीक है और उससे पूर्व ही रामपुर मनिहारान में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा रक्षासूत्र को आध्यात्मिक एवं सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक पहल की गई। इस क्रम में देवबंद रोड स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख के सुपुत्र गौतम चौधरी के प्रतिष्ठान पर एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्था की वरिष्ठ बहन बीके संतोष दीदी द्वारा पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री नक्षत्र पंवार को राखी बांधी गई।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख नक्षत्र पंवार ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य रक्षाबंधन के पर्व के माध्यम से आध्यात्मिक जागरूकता, सामाजिक सद्भाव, और सेवा भाव को प्रोत्साहित करना था। बीके संतोष दीदी ने रक्षासूत्र बांधते हुए सेवा, सुरक्षा और संस्कार का गूढ़ संदेश दिया है “राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते की डोरी नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज को जोड़ने का एक माध्यम है जो आत्मिक प्रेम और उत्तरदायित्व का प्रतीक है।






