सरसावा (अंजू प्रताप)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में रक्षाबंधन पर्व आध्यात्मिक भावनाओं के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में आश्रम की बहनों ने राखी बांधकर सभी को ईश्वरीय स्नेह और सुरक्षा का भाव दिया।
आश्रम की संचालिका बहन बीके ज्योति ने रक्षाबंधन के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक धागा नहीं, बल्कि एक ईश्वरीय अनुबंध है, जो हमें जीवन की सच्चाई और उद्देश्य से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि जैसे महाभारत में द्रौपदी ने अंतिम क्षणों में ईश्वर को पुकारा, वैसे ही जब जीवन में हर सहारा छूटता है, तब केवल परमात्मा ही हमारी सच्ची रक्षा करते हैं। यह पर्व लौकिक नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक बंधन है, जो आत्मा और परमात्मा के बीच की शुद्ध और पावन डोर को दर्शाता है।
बीके ज्योति ने कहा कि मानव का स्वभाव है कि वह बंधन से मुक्त रहना चाहता है, लेकिन रक्षाबंधन हमें यह समझाता है कि सच्चा बंधन वही है जो रक्षा दे, दुख नहीं। इस अवसर पर आश्रम की बहन बीके सपना, राजकुमारी गीता बहन सहित अनेक बहनों ने राखी बांधकर सभी को ईश्वरीय स्नेह और सुरक्षा का भाव दिया।
कार्यक्रम में बीजेपी नेत्री नेहा राणा, कृष्णगोपाल गुंबर, रोहताश सैनी, देशबंधु शर्मा, बीके अरुण शर्मा, बीके यशपाल, सुशील धीमान, सुरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, राजकिरण तथा मा. ओमप्रकाश विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन के मौके पर सभी अतिथियों को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया।






