वरदान, संवाददाता रामपुर मनिहारान।
सहारनपुर। रक्षाबंधन पर्व आने को है और उससे पूर्व ही रामपुर मनिहारान में ब्रह्माकुमारी संस्था ने रक्षासूत्र को आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश से जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक पहल की। इस विशेष अवसर पर ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की वरिष्ठ बहन बीके संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक और शैक्षिक अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया गया।
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नगर, एसडीएम डॉक्टर पूर्वा शर्मा, सरदार पटेल कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू देवी और गोचर कृषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह को ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बांधी और उन्हें शुद्धता, सेवा और सुरक्षा के दिव्य संकल्प का बोध कराया।
बीके संतोष दीदी ने रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही सभी को स्मृति चिन्ह और आध्यात्मिक साहित्य भेंट किया। उन्होंने कहा कि “राखी केवल रेशम का धागा नहीं है, यह आत्मा और परमात्मा के बीच विश्वास, सुरक्षा और पवित्रता का प्रतीक है।
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नगर ने इस भावनात्मक क्षण के लिए आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से कर्तव्य भावना और मजबूत होती है। एसडीएम डॉक्टर पूर्वा शर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ब्रह्माकुमारी बहनों का यह प्रयास समाज में नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा भरता है।”





