सहारनपुर। सपोर्ट फॉर स्कूल के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त स्कूल के T-20 के लिए ट्रायल भूतेश्वर कॉलेज के फील्ड में प्रारंभ हुआ।
जिला चयन सदस्य एवं सपोर्ट फॉर स्कूल कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने कहा कि आज काफी स्कूलों की टीम ट्रायल देने के लिए आई, उनमें से जो प्रतिभाशाली छात्र है उन छात्रों को चयनित किया जाएगा 8 अगस्त को फाइनल ट्रायल होगा उसे फाइनल ट्रायल में जो प्रतिभाशाली छात्र होंगे उनको चयनित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य ब्लॉक लेवल पर टीम का गठन करना उसके उपरांत जो लेवल पर टीमों का गठन किया जा रहा है, उन 11 ब्लॉकों की टीम को आपस में मैच कर कर उन टीमों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी को चयनित करना है। मंडल के तीनों जिलों की टीमों को आपस में मैच कर कर उनसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी चयनित करेंगे।
उसके उपरांत हम प्रदेश की टीम का चयन करेंगे। उन बच्चों को प्रदेश की टीम में भेजेंगे। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी नाथ आदित्य जी का यह बहुत बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट हैह उन्होंने कहा है कि हमारा ग्रामीण क्षेत्र का खिलाड़ी जो प्रतिभाशाली है वह कहीं छूट न जाए उसका चयन राष्ट्रीय हित में फाउंडेशन का पत्थर होगा। वही खिलाड़ी राष्ट्रीय एवंअंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेल कर देश को अधिक से अधिक मेडल दिलवाएंगे।
जिससे हमारे प्रदेश का नाम रोशन होगा और जिले में बच्चों की खेल की भावना उजागर होगी और हर बच्चे के अंदर खेल भावना उत्पन्न होगी ।यही सपोर्ट फॉर स्कूल का उद्देश्य है 7 तारीख को सभी चयनित बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जिससे कि उन बच्चों का हौसला बड़े और अन्य बच्चों में खेल के प्रति प्रेरणा बड़े।





