सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे के दौरान सरसावा नगर मंडलध्यक्ष सागर चौधरी ने भेंट कर क्षेत्र की वर्षों पुरानी जनसमस्याओं और आवश्यक विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस मुलाकात में कस्बे के लिए एक पूर्ण विकसित बस स्टैंड की आवश्यकता को प्राथमिकता के साथ रखा गया, जिससे आम जनता और यात्रियों को मूलभूत सुविधा मिल सके।
साथ ही सरसावा-सहारनपुर मुख्य मार्ग पर हर वर्ष बरसात में जलभराव से उत्पन्न होने वाली गंभीर समस्या को लेकर तत्काल तकनीकी सर्वे और ठोस समाधान की मांग की गई। तीसरे बिंदु में सरसावा के प्रसिद्ध सत्संग भवन मंदिर के धार्मिक और सांस्कृतिक विकास के लिए धनराशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। जिससे स्थानीय धार्मिक गतिविधियों को नया जीवन मिल सके। चौथे बिंदु के तहत एनएच 344 पर स्थित सरसावा एयरपोर्ट तिराहे का नामकरण भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि क्षेत्र को एक ऐतिहासिक और राजनैतिक पहचान मिल सके।
ज्ञापन में दर्जनों गांवों को कस्बे के मुख्य अंबाला मार्ग से जोड़ने के लिए अंतिम मांग सरसावा से बिन्नाखेड़ी तक के प्रमुख मार्ग के चौड़ीकरण की है। जिससे आवागमन सुलभ हो सके। सागर चौधरी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि इन मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही होगी और सरसावा को विकास की नई सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री से हुई यह संवादात्मक और ठोस मुलाकात नगरवासियों में नई ऊर्जा और आशा का संचार कर रही है।






