सरसावा(अंजू प्रताप)। सोमवार को बीआरसी तेलीपुरा में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों के लिए बुनियादी भाषा एवं गणित पर केंद्रित द्वितीय बैच की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान प्रारंभिक भाषा एवं गणना दक्षता को मजबूत करना है। ताकि बच्चों की सीखने की नींव को प्रारंभिक स्तर पर ही सशक्त बनाया जा सके।
सोमवार को चिलकाना रोड स्थित गांव तेलीपुरा में बीआरसी कार्यालय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों को बच्चों की समझ, सीखने की गति तथा उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण विधियों को अपनाने हेतु विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। सत्रों में निपुण लक्ष्य, शिक्षण-अधिगम सामग्री, गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियाँ, मूल्यांकन तकनीकें तथा बच्चों में रुचिपूर्ण तरीके से सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने के उपायों पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया और निपुण भारत मिशन के महत्व को रेखांकित किया।
यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों की दक्षता को बढ़ाने वाला प्रयास है, बल्कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र में कार्यालय सहायक अमित बिरला, अर्पित कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, अमरदीप चौहान, प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, अमित कुमार, सैयद अहमद हुसैन, बृजेश रानी, देशराज, मुनेश, मुकर्रम, रईस अहमद, रीना, दीपा, आदेश सहित अन्य शिक्षक और शिक्षामित्र भी मौजूद रहे।





