सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

ड्रोन संबंधित अफवाहों पर एस. आई. देवेंद्र सिंह ने महिलाओं को जागरूक किया,

वरदान, संवाददाता रामपुर मनिहारानसहारनपुर । बताते चलें बीते कुछ साल पहले चोटी कटने को लेकर फैली झूठी अफवाह के बाद इन दिनों ग्रामीण अंचल में ड्रोन वाले चोरों की अफवाह आम हो रही है यानी बढ़ती डिजिटल टेक्नोलोजी के साथ अफवाह भी अब डिजिटल हो गई है।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

वरदान, संवाददाता रामपुर मनिहारान
सहारनपुर ।
बताते चलें बीते कुछ साल पहले चोटी कटने को लेकर फैली झूठी अफवाह के बाद इन दिनों ग्रामीण अंचल में ड्रोन वाले चोरों की अफवाह आम हो रही है यानी बढ़ती डिजिटल टेक्नोलोजी के साथ अफवाह भी अब डिजिटल हो गई है। इस झूठी अफवाहों से ड्रोन उड़ने की दहशत से लोग सो नहीं पा रहे हैं।

क्षेत्र में ड्रोन संबंधित अफवाओं को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। शनिवार को एसपी सिटी व्योम बिंदल ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से वार्ता कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी। इसी क्रम में रविवार को एसपी सिटी के दिशा निर्देश पर एंटी रोमियो टीम एस. आई .देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बे के रेलवे स्टेशन व मैन बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं के बीच पहुंचकर ड्रोन जैसी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की।

एस. आई. देवेंद्र सिंह ने बताया की पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ड्रोन संबंधित चोरों के भय की अफवाएं चल रही, फिर सरिया वाले की तो कभी कच्छे वालों की अफवाये क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर रही है। हमें इनसे बचना चाहिए। अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें सूचना देने वालों की गोपनीयता रखी जायेगी। बताया की इसके अलावा अगर किसी को कुछ भी संदिग्ध लगे इसकी सूचना प्रशासन को दें।

गांव दर गांव जगह जगह दीवारों पर एसएसपी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी, बीट प्रभारी का नंबर लिखवाया गया है। जिससे लोगों को सूचना देने में परेशानी न हो आज.आई. देवेंद्र सिंह ने कहा कोई भी क्षेत्र का निवासी कानून अपने हाथ में ना ले, अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो तत्काल समय से थाने में इसकी सूचना दे। जिससे पुलिस ठोस कार्यवाही कर सके।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले