संवादाता / भरत अग्रवाल
Z T10 League: लेजेन-जेड टी10 लीग के पहले सीजन के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। मैदान पर उतरने वाली छह फ्रेंचाइजी में से एक बंगाल टाइगर्स ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। लीग 7 अगस्त से 11 अगस्त तक रोजाना ट्रिपल-हेडर्स के साथ शुरू हो रही है। समापन 13 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा।
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड प्लेयर अरुण फिंच है । जिनके साथ मिल कर मैच खेलेंगे राजशेखर मालिक। ये ननौता कस्बे के लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है कि यहां का लड़का अब अंतरराष्ट्रीय लीजेंड खिलाड़ियों के साथ खेलेगाइस क्रिकेट लीग में 6 टीमें है और हर टीम में सभी अंतरराष्ट्रीय टीम के लीजेंड प्लेयर कप्तान है ।
जिसमें इरफान पठान, यूनुस पठान ( इंडियन प्लेयर) रॉस टलर , मार्टिन गप्टिल, ( न्यूजीलैंड प्लेयर) हर्षल गिव्स , मखाया अटिनी (साउथ अफ्रीका प्लेयर) शॉन मार्श, बेन कटिंग ( ऑस्ट्रेलिया प्लेयर) उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका प्लेयर )आदि अंतरराष्ट्रीय लीजेंड प्लेयर इस लीग में खेल रहे हैं। और यह एक बहुत बड़ी क्रिकेट लीग है जिस के सभी मैच सोनी लिव और डीडी स्पोर्ट्स ,सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देखे जाएंगे ।
ननौता के रहने वाले डॉक्टर जोगिंदर सिंह मलिक के बेटे, राजशेखर मलिक ने ये बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। घर में खुशी का माहौल है । राजशेखर मालिक पिछले कई साल से क्रिकेट में अपना समय दे रहे है और साथ में ननौता चीनी मिल में जॉब सिविल डिपार्टमेंट कर रहे है। और शाम के टाइम ग्रीन फील्ड अकादमी में बच्चों को क्रिकेट कोचिंग देते है।इस बीच में वो अपनी भी मेहनत करते रहते हैं क्रिकेट में आज उसी का ये फल है कि आज वो उन अंतर्राष्ट्रीय लीजेंड प्लेयर्स के साथ मैच खेलेगा , जिन से लोग मिलने की भी सोच नहीं पाते* और सभी अंतरराष्ट्रीय लीजेंड प्लेयर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेगा , क्रिकेट की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी प्राप्त करेगा और समझेगा , राजशेखर मालिक के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है । आज उसकी मेहनत रंग ला रही है।
राजशेखर ने बताया है कि यह सभी मैच स्वामी मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 7 अगस्त से खेले जाएंगे। इस मौके पर राजशेखर मलिक के पिताजी डॉक्टर जोगिंदर सिंह मलिक , भाई आशीष मालिक , योगेन्द्र कुमार , रविंद्र सिंह (ठेकेदार), मेघराज सिंह , अनिल शर्मा (सिविल इंजीनियर) और परिवार के बाकी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी बनाई ।






