वरदान प्रेस रिपोर्टर रामपुर मनिहारान
सहारनपुर । कृपा फाउंडेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉक्टर महिपाल सिंह के सहयोग से डॉ. श्रॉफ चैरिटेबल ट्रस्ट मनानी प्रोजेक्ट बाल ज्योति के अंतर्गत आयोजित नेत्र जांच शिविर में सामने आए परिणामों ने चिंता बढ़ा दी है।
यह शिविर 26 जुलाई को चौधरी शीशराम मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में आयोजित किया गया था, जिसमें 18 बच्चों का चश्मे का नंबर निकला और 2 बच्चों में भैंगापन पाया गया। 30 जुलाई को उन्हीं बच्चों की विजन टेस्ट की दोबारा जांच डॉ. पूजा तोमर के द्वारा स्कूल परिसर में की गई।
डॉक्टर पूजा ने बताया कि इतने अधिक बच्चों की आंखों में दोष निकलना एक चिंताजनक संकेत है, जिसका मुख्य कारण मोबाइल फोन का अधिक प्रयोग और घर की बनी चीजों की बजाय बाजार की चीजों का सेवन बताया गया है।उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की स्कैनिंग की गई है, उन्हें 10 से 15 दिन के भीतर स्कूल में ही निशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे।
स्कूल के प्रधानाचार्य चौधरी रविंद्र कुमार ने कृपा फाउंडेशन, डॉक्टर श्रॉफ चैरिटेबल ट्रस्ट, मनानी हॉस्पिटल व रामपुर जांच केंद्र का आभार व्यक्त किया। शिविर में डॉ. पूजा तोमर, विकास कुमार, संजीव कुमार, नवीन कुमार, रविंद्र कुमार, प्रिंसिपल सुशील कुमार सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।





