
दैनिक अयोध्या टाइम्स शामली: ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर मैराथन समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। इन बैठकों में नए नियुक्त पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगामी पंचायत चुनावों की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है।
बैठकों में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ न्याय पंचायत स्तर पर मंडल अध्यक्षों का चयन किया जा रहा है। प्रत्येक मंडल का नाम संबंधित क्षेत्र के किसी महापुरुष या शहीद के नाम पर रखा जाएगा, जिससे संगठन को सामाजिक, ऐतिहासिक और भावनात्मक मजबूती मिल सके। बैठकों का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर तक सक्रिय करते हुए पंचायत से लेकर ज़िला स्तर तक मजबूती प्रदान करना है।
बैठक की जानकारी देते हुए ज़िला समन्वयक ज्ञानेंद्र राघव ने बताया कि यह केवल संगठन निर्माण नहीं, बल्कि विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता श्री राहुल गांधी के विज़न को साकार करने हेतु पूर्ण निष्ठा से लगे हुए हैं।
ब्लॉक कैराना में हुई बैठक का संचालन जिला महासचिव संदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता:
जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी शमशीर ख़ान, शाहरुख़ मंसूरी, नदीम अंसारी, आरिफ़, सोनू, वाजिद अली, फरमान, अंसारी ग़ुलसाद, मोनू, इब्राहीम सिद्दीकी, फुर्गान, आदि। सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए कांग्रेस को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।