
जलालाबाद शामली फैसल मलिक तहसील संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स जनपंद शामली।
जलालाबाद में मंगलवार को जलालाबाद मे हुई भारी बारिश से उच्चप्राथमिक विद्यालय की दीवार ढह गई गनीमत रही कि उस वक्त बारिश होने के चलते विद्यालय मे बच्चे नही पहुच रहे थे। अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।जलालाबाद के मौहल्ला मौहम्मदीगंज स्थित उच्चप्राथमिक विद्यालय जिसके परिसर मे ही थानाभवन एवं खण्ड शिक्षा कार्यालय भी है। मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुई भारी बारिशके चलते 8 बजकर दस मिनट पर अचानक उच्चप्राथमिक विद्याालय जलालाबाद के मेन गेट से विद्यालय जाने वाले रास्ते पर बनी लगभग 100 फीट लम्बी व 6.7 फीट उंची दीवार का एक बडा हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिससे विद्यालय मार्ग बाधित हो गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां से कोई बच्चा या शिक्षक कर्मचारी नही गुजर रहे थे अन्यथा एक बडा हादसा हो सकता था। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूप सिंह ने बताया कि वह सुबह साढे सात बजे विद्याालय पहुच गये थे तेज बारिश के चलते काफी कम बच्चे स्कूल पहुचे थे अचानक 8 बजकर 10 मिनट पर तेज बारिश के चलते अचानक तेज आवाज के साथ दीवार गिर गई। दीवार गिरने के वक्त उक्त रास्ते पर कोई नही था। अन्यथा नुकसान हो सकता था। बता दे कि उक्त दीवार दो वर्ष पूर्व भी बारिश मे भरभराकर गिरी थी जिसे विद्याालय द्वारा बनवाया गया था मात्र दो साल के अन्तराल मे ही दोबारा से दीवार गिरना गंभीर मामला है इससे विद्यालय मे आने वाले बच्चो व बी आर सी कार्यालय मे प्रतिदिन आने वाले शिक्षको व अन्य कर्मचारियो का हानि हो सकती है।