रिपोर्ट गुरु प्रसाद पांडे
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर सेमरी बाजार गायत्री मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
मुख्य अतिथ के रूप में कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कार्यवाहक भानु प्रताप सिंह ने किया और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा. कि सन 1925 में डॉक्टर हेडगेवार ने हिंदुत्व के जागरण तथा देश की संस्कृति व सभ्यता की रक्षा के उद्देश्य से संघ की स्थापना की थी. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहला अवसर है. जब विजयदशमी केसमय मनाया जा रहा है. संघ में त्याग की परंपरा है .और संगठन का खर्च कार्यकर्ताओं की दक्षिण से चलता है. और कहां की संगठन में शक्ति है |
संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
खंड कार्यवाह दिलीप पाल. जगदम्बा सिंह. संजय सिंह. लल्लन सोनकर. अभय सिंह. सदानंद दूबे. सुरेंद्र यादव. सहित भारी संख्या में संघ पदाधिकारी मौजूद रहे |