सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

रोटरी क्लब क्लासिक सहारनपुर ने धूमधाम से मनाया “क्लासिक दीपोत्सव-2025”

त्योहार हमें आपसी प्रेम व सदभावना का संदेश देते है: कर्नल संजय मिड्ढा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 16, 2025

Festivals give us the message of mutual love and goodwill: Colonel Sanjay Middha

सहारनपुर। ‘‘क्लासिक दीपोत्सव-2025’’ का आयोजन रोटरी क्लब क्लासिक, सहारनपुर के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। स्थानीय सहारनपुर क्लब के सुंदर पूल साइड स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष रो. कर्नल संजय मिड्ढा ने कहा कि त्योहार हमें आपसी प्रेम व सदभावना का संदेश देते हैं। हमें त्योहारों को बिना किसी भेदभाव के मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब क्लासिक सहारनपुर का प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य जनसेवा के उद्देश्य को लेकर चल रहा है, क्लासिक दीपोत्सव का भी यही संदेश है कि हम एक साथ मिलकर समाज के उन व्यक्तियों के लिए कार्य करें जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

कार्यक्रम में मनोरंजन गेम्स, रंगीन स्टॉल्स, लकी गिफ्ट्स और सरप्राइजेस आदि का भी सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वर लहरियां बिखेरकर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध करने का भरसक प्रयास किया गया जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की गयी। कार्यक्रम में रोटरी परिवारों ने खूब मनोरंजन किया और जमकर धमाल मचाया। सभी इस शानदार कार्यक्रम के लिए आयेाजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में जोधबीर सिंह , आरू , नवदीप राणा, रितु राना, गोल्डी भाटिया ,रौनक भाटिया , पल्लवी, विनीत मदान, अंजली, पुनित मिगलनी जिन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और कल्पनाशीलता से पूरे आयोजन को एक अविस्मरणीय उत्सव का रूप दे दिया। एकता मिडढा एवं अध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, डिम्पल, रो. संजय ढींगरा, (वाईस अध्यक्ष) ,मीनू , रो. पवन अरोरा( सचिव) , अर्पिता , रो. जसविंदर सिंह ( कोषाध्यक्ष) ने सभी आयोजकों और सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि “क्लासिक दीपोत्सव 2025 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह साथ मनाया गया खूबसूरत त्यौहार था।

हर मुस्कान, हर हंसी, और हर पल में रोटरी परिवार की एकता और स्नेह झलक रहा था।”रात का समापन संगीत, नृत्य और हंसी-खुशी के साथ हुआ, जो रोटरी क्लब क्लासिक, सहारनपुर की असली भावना को दर्शाता है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले