वोट अधिकार यात्रा की सफलता से परेशान भाजपा करा रही अलोकतांत्रिक कार्य - केशवचन्द यादव - सेमरी बाजार में आर एस एस का शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल - 125 वें मन की बात कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक व कार्यकर्ताओं की सहभागिता - कानपुर इस्कॉन में श्री राधा रानी प्राकट्य भव्य उत्सव पर साक्षी बनेंगे भक्तगण - कानपुर नेत्र-चिकित्सा सोसायटी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन भव्य शुभारंभवोट अधिकार यात्रा की सफलता से परेशान भाजपा करा रही अलोकतांत्रिक कार्य - केशवचन्द यादव - सेमरी बाजार में आर एस एस का शताब्दी वर्ष मंडल एकत्रीकरण भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल - 125 वें मन की बात कार्यक्रम में जयसिंहपुर विधायक व कार्यकर्ताओं की सहभागिता - कानपुर इस्कॉन में श्री राधा रानी प्राकट्य भव्य उत्सव पर साक्षी बनेंगे भक्तगण - कानपुर नेत्र-चिकित्सा सोसायटी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन भव्य शुभारंभ

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

टीज़र में रोहित सराफ की एंट्री ने दिलाई के3जी वाले शाहरुख़ खान की याद

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, August 29, 2025

Rohit Saraf's entry in the teaser reminded us of Shahrukh Khan of K3G

मुंबई (अनिल बेदाग) : बहुप्रतीक्षित फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टीज़र अब रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों के पास इसे थिएटर में देखने की एक बड़ी वजह मिल गई है। वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर यह टीज़र हल्की-फुल्की और मस्तीभरी कहानी की झलक दिखाता है।

जहां वरुण, जान्हवी और सान्या अपनी क्वर्की अदाओं से छा जाते हैं, वहीं रोहित सराफ ने दिया सबको एक बड़ा सरप्राइज! शानदार एंट्री के साथ उन्होंने दर्शकों को सीधा कभी खुशी कभी ग़म वाले शाहरुख़ खान की याद दिला दी। याद है उनका वो एंट्री शॉट? काले सूट और ट्रेंच कोट में हेलिकॉप्टर के बैकड्रॉप के साथ दौड़ते हुए – वही वाइब्स रोहित सराफ लेकर आए हैं।

नए रिलीज़ हुए टीज़र में रोहित ब्लैक सूट और एविएटर्स में बेहद हैंडसम और डैशिंग नज़र आ रहे हैं। हेलिकॉप्टर बैकड्रॉप के बीच उनका स्टाइलिश वॉक सोशल मीडिया पर छा गया है। जैसे ही टीज़र रिलीज़ हुआ, दर्शक उनकी एंट्री शॉट से नज़रें नहीं हटा पाए। उनकी शाहरुख़ खान से मिलती-जुलती वाइब्स पर इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा छिड़ गई। 

फैन्स के कमेंट्स और बढ़ती एक्साइटमेंट से साफ है कि रोहित सराफ ने फिल्म की रिलीज़ से पहले ही लोगों की उम्मीदें दोगुनी कर दी हैं। टीज़र में उनकी और सान्या मल्होत्रा की एक झलक भी दिखाई गई है, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नज़र आते हैं। पहली झलक से ही यह साफ है कि रोहित सराफ अपनी स्क्रीन प्रेज़ेन्स, रोमांस, ह्यूमर, दिलकश अंदाज़ और पुराने ज़माने वाले चार्म को फिर से परदे पर ले आएंगे। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।