मोहान रोड अनंत नगर योजना में एल डी ए ठेकेदार द्वारा रोड के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया जा रहा है ।जिसमें नीचे गिट्टी की जगह मिट्टी के ऊपर ही आर सी सी डाल कर नाले का निर्माण किया जा रहा है ।मानक के अनुसार नीचे गिट्टी की एक परत जरूरी होती है ।
जिससे मजबूती आती है ।लेकिन ठेकेदार द्वारा मिट्टी के ऊपर ही नाले का निर्माण कराया जा रहा है ।कृष्णा नगर से होकर कालिया खेड़ा गांव तक सड़क का निर्माण हो रहा है ।यह सड़क ठेकेदार द्वारा कई महीने पहले खोदी गई थी लेकिन अभी तक रोड को बनाया नहीं गया है ।जिससे कि आम जनमानस को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
सड़क खोदने के बाद दोनों ओर नाले का निर्माण भी किया जा रहा है । नाले के किनारे कोई बेरीकेटिंग भी नहीं है ।जिसमें गिरकर कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है ।क्या हादसा होने के बाद ही संबंधित अधिकारी चेतेंगे या यूं ही मनमानी चलती रहेगी ।






