रिपोर्ट गुरु प्रसाद पांडे
जयसिंहपुर के अंतर्गत मुईली कार्यालय पर जयसिंहपुर सदरविधायक राजप्रासाद उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एंव स्थानीय नागरिकों के साथ माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम ‘मन की बात ‘के 125 वें प्रेरणा दायी संस्करण को सुना |
कार्यक्रम संवाद
आज की संवाद में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने वर्षा ऋतु के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं का उल्लेख करते हुए. राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी सेनाओं .एनडी आर एफ. एस डी आर एफ. और समाजसेवियों के के साहस एवं सेवा भाव की सराहना की |
आह्वान किया
माननीय प्रधानमंत्री जी ने वोकल फार लोकल. की भावना को पुनः पुष्टि करते हुए.आगामी त्योहारों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया. साथ ही जम्मू-कश्मीर में हुऐ. पहले डे नाईट क्रिकेट मैच और खेलों इंडिया जैसे. आयोजनों का उल्लेख कर. नये भारत खेल भावनाओं पर प्रकाश डाला. युवा प्रतिभाओं के लिए उन्होंनें. प्रतिभासेतु डिजिटल पोर्टल का जिक्र किया. जिसके माध्यम से UPSC की तैयारी कर चुके. हजारों युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार की अवसर प्रदान किए जाएंग |
पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता
पूर्व विधानसभा प्रभारी विवेक सिंह. सभाजीत पांडे. रत्नेश तिवारी. गुड्डू उपाध्याय आदि भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे |