श्रीनगर । तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ नीरपाल सिंह का राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के श्रीनगर प्रभारी इश्फाक हमीद बट्ट व उनकी टीम ने श्रीनगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।
राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चाड़ओरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे अमूल्य जीवन का अहम हिस्सा है। खेलो से मानसिक, शारीरिक विकास होता है। खेल हमें अनुशासन सिखाता है, खेलो के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारा जा सकता है। हमारे नेता केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी युवाओं को खेलो में आगे बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसलिए आज देश का युवा राष्ट्रीय लोकदल से बड़े पैमाने पर जुड़ रहा है।
चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित,सम्मानित किया जाएगा।हम चाहते हैं कि और राज्यों की भांति जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी भी अधिक से अधिक गोल्ड मेडल जीतकर आए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय लोकदल मजबूत संगठन खड़ा करेगा और हम सबके नेता जयंत चौधरी के मार्गदर्शन, नेतृत्व में और राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी की अगुवाई में चुनाव लड़ेगा।
इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुलमर्ग, मागाम,बीरवा,बड़गाम क्षेत्रों का दौरा किया।स्थानीय लोगों से मिलकर जम्मू कश्मीर की समस्याएं सुनी। और आश्वासन दिया कि भारी बारिश से तबाह हुई फसलों का मुआवजा किसानों को दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रयास किया जाएगा।






