रायबरेली ब्यूरो। उप जिलाधिकारी डलमऊ अहमद फरीद खान ने आज पूर्वान्ह में विद्युत का तार गिरने से करेंट की चपेट आने से रामू (उम्र 45 वर्ष) पुत्र सत्य नारायण ग्राम-रामपुर, मजरा ऐहार, थाना लालगंज जिला रायबरेली की मृत्यु होने का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवारिकजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वाना दी। उन्होंने परिवारिकजनों को हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में रामपुर गांव निवासी रामू पासी पुत्र सत्य नारायण की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। रामू गंगा एक्सप्रेसवे पर मजदूरी का कार्य करता था और आज भी काम पर गया था। रास्ते में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का टूटा हुआ तार जमीन पर पड़ा था। अनजाने में उसका पैर उस पर पड़ते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया और तेज करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीएम फरीद अहमद के बताया कि मृतक के परिवारिकजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर घटना का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराये जाने हेतु भिजवा दिया गया है।







