अलताब अहमद, शिवगढ़ रायबरेली। जनपद के शिवगढ़ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम जगमोहनगंज मजरे बंका गढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने आकर्षक झांकियां सजाईं। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की रात्रि में हुआ था।
वे मनु वैवस्वत के मन्वंतर के 28वें द्वापर में विष्णु के आठवें अवतार के रूप में प्रकट हुए। भगवान विष्णु ने पृथ्वी को अत्याचार और आतंक से मुक्त करने के लिए यह अवतार लिया था। जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी या अष्टमी रोहिणी के नाम से भी जाना जाता है। कार्यक्रम में जगमोहनगंज की रितिका, अनामिका, अंशिका, आराधना, हिमांशी, दिव्या और श्वेता ने राधा-कृष्ण और गोपियों की मनमोहक छबियां प्रस्तुत कीं।
स्थानीय युवाओं अंश यादव, शिवांश, दिव्यांश, विनीत कुमार, विशाल यादव, श्याम, अमित यादव, शिव यादव, प्रदीप और प्रमोद कुमार ने सोनम और अवध रानी के सहयोग से सुंदर झांकियां तैयार कीं। मध्यरात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। महिलाओं ने रात भर भजन-कीर्तन कर कार्यक्रम को भक्तिमय बनाया।






