रायबरेली ब्यूरो।। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस कायार्लय तिलक भवन में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने झण्डा रोहण किया व शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने उपस्थित कांग्रेस जनों का मुंह मीठा कराकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि देश को आजादी लम्बे संघर्षों के बाद मिली है, स्वतंत्रता आन्दोलन में कांग्रेस के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, कांग्रेस के नेताओं ने देश की आजादी के लिए लम्बा संघर्ष किया, जिसके फलस्वरुप 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ, इस आजादी को हासिल करने में हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जानों को कुबार्न कर दिया है, हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अपिर्त करते है।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि देश की आजादी में अपना सवर्स्व बलिदान करने वाले ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को देश हमेशा याद रखेगा। कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि देश को आजाद कराने के लिए कांग्रेस नेताओं ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश के नाम कर दिया था, अंग्रेजों की कैद में यांतनाए सह कर देश को आजादी दिलाने वाले ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को हम सब श्रद्धांजलि अपिर्त करते है।
इस अवसर पर कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, वी.के.शुक्ला, रमेश कुमार शुक्ला, महताब आलम, विजयशंकर अग्निहोत्री, निमर्ल शुक्ला, सईदुल हसन, पद्मधर सिंह, प्रमेन्द्र पाल सिंह, शिवानंद मौयार्, साहबशरण पासवान, महेश प्रसाद शमार्, राजकुमार दीक्षित, अनवार खान, वीरेन्द्र यादव, नौशाद खतीब, राहुल बाजपेयी, अनवर पठान, इसरार खान, लालआशकिरन प्रताप सिंह, सतगुरूदेव लोधी, सुमित्रा रावत, संजय श्रीवास्तव, संतोष पासी, आलोक विक्रम यादव, अनीता श्रीवास, आर.के.सिंह, घनश्याम शुक्ला, मो.अमीन हाशमी, कामता नाथ सिंह, पल्टू दास, अरूण कुमार यादव, दल बहादुर सिंह, मेराजुल हसन फारूकी, प्रमोद कुमार बाजपेयी, हेमलता पासी, शीतान्शू कुमार मौयार्, आयुष द्विवेदी, अम्बरीश बाजपेयी, अभय त्रिवेदी, अनिल कुमार मिश्रा, जे.पी.त्रिपाठी, एस.एम.फारूकी, फहद हसन, उमाशंकर पाण्डेय, चेतराम, सूयर् कुमार बाजपेयी, सुनील कुमार भदौरिया, भावना, सियावती, विष्णु कान्ती, उमिर्ला, गीता, मुन्ना घोसी, सुनील कुमार, शादाब खान, बाल जी त्रिपाठी, सै.अरशद, अखिलेश मिश्रा, महेश्वर सिंह, अमीन पठान, राशिद अंसारी, मो.सुहैल, शान जैदी, सफ्फू खान, पोलू खान सहित अन्य कांग्रेस कायर्कतार् व नेता गण उपस्थित रहे।







