सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली ।राम केवल उर्फ बबलू शुभम संतराम राम त्रिलोकी राम भरोसे राम बदन मेवा लाल राजकिशोर मुकेश कुमार राम नारायन राजऊ गीता मनीराम रामबरन भीखा देवी राजा राम शिवमती मुकेश हजारी राम विश्वास आशीष कुमार पंकज राहुल दुर्गेश मंसाराम बुधीराम सुनील राजपूत अशोक कुमार राम बहादुर रामचंद्र रोहित लोधी अंकित कुमार विकास सोनू भूल्लू शंकर देई दिनेश राम प्यारे सुखमी लाल रामराज रामनंद गया प्रसाद रामकृष्ण राम कुमार जगदीश खुशीराम जियालाल बुधना फूलन देवी बहोरे राम बबलू निर्मला रानी कलावती राम बहादुर रामेश्वर पति राजा रामझरा राम सजीवन संतलाल रामकिशुन भगवान देई राम पचाई गंगादीन कन्हैया लाल फूला देवी सत्यनारायन गंगा प्रसाद गंगा देई धर्म सिंह करम सिंह दिनेश रामकिशोर राम मिलन लवकेश रामजस निवासी ग्राम अचली विकासखंड महराजगंज के आदि किसानों ने बताया कि हमारे गांव की लगभग 200 से ढाई सौ बीघे जमीन हंसवा ताल में डूब गई है।
नाला की सफाई न होने की वजह से और नाला पाट देने की वजह से हम सभी किसानों की फसल किसी का एक बीघा किसी के दो बीघा किसी के तीन बीघा किसी के चार बीघा किसी के पांच बीघा ज्यादातर जिन किसानों ने इधर धान लगाया था उनका धान डूब गया है अब हम सभी लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न है और यह तो केवल एक ग्राम पंचायत का मामला है जबकि कई ग्राम पंचायत के धान डूबे हुए हैं किसानों ने बताया कि केवल हंसवा ताल से लेकर नैय्या नाला के किनारे ही कई हजार बीघा धान किसानों के बर्बाद हो चुकी हैं ।
अचली के किसानों ने जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल उठाए हैं क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा था कि विधायक बनने के बाद नाला सही करवा देंगे सांसद राहुल गांधी पर भी किसानों ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह तो दिखाई ही नहीं पड़ते किसानों ने सत्ता पक्ष के नेताओं का भी नाम लिया है आखिर हम सभी की समस्या का हाल कौन करेगा जब जनप्रतिनिधि हम लोगों से नजर चुराएंगे तो हम सब कहां जाएं।







