अलताब अहमद, शिवगढ़ (रायबरेली)। रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर शिवगढ़ विकासखंड क्षेत्र के गुढ़ा चौराहे पर रौनक देखने को मिल रही है। चौराहे पर चारों तरफ राखी और मिठाई की दुकानें सज गई हैं। त्योहार की तैयारियों में जुटे लोगों की भीड़ से बाजार गुलजार है।
दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया है। राखी की विभिन्न प्रकार की डिजाइन और रंग-बिरंगी मिठाइयां ग्राहकों को लुभा रही हैं। रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है।
इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष त्योहार को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। कोविड-19 महामारी के बाद अब लोग खुलकर त्योहार मना रहे हैं।





