सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। नेवाजगंज प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक राम प्रकाश अवस्थी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वह महराजगंज कस्बे के प्रकाश नगर में किराए के मकान पर अकेले रहते थे बुधवार को परिजनों द्वारा फोन न उठाने पर जब पड़ताल की गई तो उनका शव कमरे में पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार,राम प्रकाश अवस्थी पुत्र सम्पत कुमार मूल रूप से ग्राम शाह, थाना गाजीपुर, जिला फतेहपुर के निवासी थे वह रायबरेली के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित नेवाजगंज प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे और अगले वर्ष मार्च 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।
बुधवार को उनके परिजनों ने कई बार कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ इससे चिंतित परिजनों ने उनके पहले के किराए के मकान पर रहने वाले लोगों से संपर्क किया स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो राम प्रकाश अवस्थी का शव कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ा मिला।
मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि राम प्रकाश अवस्थी की मृत्यु हो गई है वह नेवाजगंज विद्यालय में तैनात थे और आगामी वर्ष रिटायर होने वाले थे कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।






