सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू महराजगंज रायबरेली में अध्यापक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे अभिभावकों ने अपने पाल्यों के क्रियाकलापों व प्रगति पर कक्षा- अध्यापक और विषय- अध्यापकों से चर्चा करते हुए परिणामों की समीक्षा की शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु महत्वपूर्णं सुझाव भी साझा किए ।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जिनमें विभिन्न विषयों पर मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये साथ ही शिल्प कला प्रदर्शनी के माध्यम से स्वनिर्मित वस्तुओं की प्रस्तुती की गई तथा इनके बारे में अभिभावकों को अवगत भी कराया गया छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु नृत्य व गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जिनमें गीत प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग में आदित्य(प्रथम),प्राख्या(द्वितीय) जूनियर विंग में तेजस्वी(प्रथम),जैनब(द्वितीय),सीनियर विंग में जयंतिका (प्रथम), प्रज्ञा (द्वितीय) रहे तथा नृत्य प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग में प्रख्या((प्रथम),हुमायरा(द्वितीय),जूनियर विंग में आयुषी(प्रथम),नित्या(द्वितीय),सीनियर विंग में खुशी(प्रथम),वैष्णवी(द्वितीय) रहे ।
एस.ओ.एफ. के अंतर्गत होने वाले विभिन्न विषयों में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय ओलंपियाड द्वारा गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस से पुरस्कृत छात्रों को उनके अभिभावक के साथ सम्मानित किया गया,जिनमें अंग्रेजी विषय(आई . ई.ओ.) में सौरभ,देवांश|विज्ञान विषय(एन. एस .ओ.)में आयुषी यादव,पुष्पेंद्र साहू,आशुतोष गुप्ता,रामेंद्र,आयुष,समर, आर्यन आदि|सामाजिक विज्ञान विषय(आई.एस.एस.ओ.)में दिव्यांश,शिवेंद्र,दीप्ति,कनक,शिवांश, श्रेया,राम,मधु,प्रिंस,हरिओम आदि जिनमें अभिनव,गौरी आदि|हिंदी विषय(आई.एच.ओ.) में रजनी,नाहिदा,संध्या आदि|वाणिज्य विषय(आई.सी.ओ.) में अनंत, कंप्यूटर साइंस(आई.सी. एस.ओ.)में मीमांसा,साहित्य, काव्या,प्रतिज्ञा,तरन्नुम,गणित विषय(आई.एम.ओ.)में विपिन,अंश,आर्यन,आकर्ष, शिवांश,शौर्य,हर्ष मारूफ आदि छात्र रहे|अभिभावकों ने छात्रों के इन प्रयासों की सराहना की।
विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बच्चे की शैक्षणिक प्रगति और विकास पर चर्चा करना है यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब माता पिता और शिक्षक मिलकर बच्चे के बारे में जानकारी साझा करते है|छात्रों के अनुशासन व प्रगति में माता पिता की महती भूमिका होती है अगर समय समय पर शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर व सामंजस्य स्थापित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की जाएगी तो निश्चित तौर पर बच्चे प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे | इस अवसर पर उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव, अध्यापक अध्यापिकाएं , छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।





