मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

पुल निर्माण के दौरान नैय्या पर लगाया गया बांध टूटा, महराजगंज- इन्हौना मार्ग का आवागमन हुआ बंद

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। महराजगंज इन्हौना मार्ग पर कैर चौराहा के पास नैय्या नाला पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसकी वजह से बाईपास बनाया गया था और इस बाईपास का प्रयोग करके साधन निकल रहे थे ।नैय्यानाला पर अस्थाई बांध लगाया गया था और

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 28, 2025

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। महराजगंज इन्हौना मार्ग पर कैर चौराहा के पास नैय्या नाला पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसकी वजह से बाईपास बनाया गया था और इस बाईपास का प्रयोग करके साधन निकल रहे थे ।नैय्यानाला पर अस्थाई बांध लगाया गया था और जो पुराना पुल था वह काफी सकरा था और अंग्रेजों द्वारा बनवाया गया था ।

सकरा होने की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी इसलिए पुल का निर्माण कार्य पिछले 8 माह से चल रहा था और सुस्त गति से चल रहे पुल निर्माण कार्य ने लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया है। सोमवार को लगभग 4:00 बजे नैय्या नाला पर बना बांध टूट गया ।

जिसकी वजह से बाईपास के नीचे से पानी बहने लगा और पानी लगातार तेज होता चला गया वहीं आनन-फानन प्रशासन द्वारा भारी वाहन और चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई साइकिल और मोटरसाइकिल वाले फिर भी निकल रहे थे लोगों को अन्य रास्तों से आने-जाने के लिए कहा गया ।

वहीं मंगलवार को बांध के पास पानी अत्यधिक होने के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा महराजगंज इन्हौना मार्ग के सुखई पुरवा तिराहे पर बैरिकेडिंग करते हुए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया और वही आने जाने वाले फिर भी नहीं मान रहे थे। मोटरसाइकिल सवार और साइकिल सवार बैरिकेडिंग का बांस ऊपर करके निकल रहे हैं जो की खतरनाक है।

कालना काफी घातक है वहीं ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा क्षेत्रीय जनता भुगत रही है क्योंकि 20 किलोमीटर की यात्रा जिस पर ओरी दास बाबा मऊ अहोरवा भवानी सेमरौता सहित प्रमुख स्थान है अब उन लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत होगी और उन्हें कई किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी तब वह कहीं महराजगंज जो रायबरेली पहुंच सकते हैं ।

वहीं इस वजह से अमेठी जनपद जाने वाले व्यक्तियों के लिए भी दिक्कतों का सामना क्योंकि महराजगंज इन्हौना मार्ग से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग निकालते हैंऔर अन्य जगहों को इसी रास्ते से जाते हैं अमेठी अयोध्या फैजाबाद जगदीशपुर के लिए काफी संख्या में वाहन चलाते हैं बांध टूटने की वजह से क्षेत्रीय जनता सहित लाखों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

अवर अभियंता राजेश यादव ने बताया कि चार पहिया सहित भारी वाहनों की रोक लगाई गई है मोटरसाइकिल और साइकिल वाले नहीं मान रहे बुधवार से पूरी तरह से रास्ता बंद कर दिया जाएगा। सबसे अधिक दिक्कत उन विद्यार्थियों को होगी जो महराजगंज पढ़ने आते थे महराजगंज कस्बे के प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब कैसे आएंगे जाएंगे अब उनको अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी तो वहीं मरीजों के लिए भी दिक्कत है तथा व्यापारियों के लिए भी भारी मुसीबत बांध टूटने की वजह से खड़ी हो गई है अगर जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले