रायबरेली ब्यूरो। शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन कांग्रेस कायार्लय तिलक भवन में शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया बैठक के मुख्य अतिथि सदर समन्वयक रोहित सिंह रहे।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने नवनियुक्ति मण्डल अध्यक्षों एवं वार्ड अध्यक्षों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी रायबरेली से सांसद है जिन्होने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में बिगुल फूंक रखा है।
नवनियुक्ति मण्डल अध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली का विकास केवल और केवल गांधी परिवार ने ही किया है इसलिए रायबरेली की जनता गांधी परिवार को चुनकर संसद भेजती है। यह सभी कायर्कतार्ओं और पदाधिकारियों का फ़र्ज़ है कि वह अपने नेता का हाथ मजबूत करें और दिये गये दायित्वों का निवर्हन पूरी सच्चाई से करें।
बैठक के मुख्य अतिथि सदर समन्वयक रोहित सिंह ने नवनियुक्ति मण्डल एवं वार्ड अध्यक्षों का स्वागत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में रायबरेली एकलौता ऐसा जिला है जहां संगठन सृजन का कार्य समय पर पूरा हुआ है। उन्होने कांग्रेस की कार्यपद्धति की जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली के संगठन को पूरे देश में माॅडल के रूप में देखा जाता है। श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी जी सबसे ज्यादा वोटो से सदर विधानसभा से ही जीते है और इसका श्रेय उन्होने शहर कमेटी को दिया।
शहर कांग्रेस के प्रवक्ता अभय त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में नौ मण्डल और 34 वार्ड है। मण्डलों का नाम जिले के पुराने कांग्रेसी नेताओं के नाम पर रखा गया है। इसमें हरिपाल सिंह मण्डल, बैजनाथ कुरील मण्डल, मदन मोहन मिश्र मण्डल, वसी नक्वी मण्डल, प्रियदशर्नी मण्डल कमलनयन वर्मा मण्डल, सुनीता चैहान मण्डल, धनीराम जायसवाल मण्डल, गणेशचन्द्र शुक्ल मण्डल है।
अभय त्रिवेदी ने मण्डल कमेटी व वार्ड कमेटी में सांसद राहुल गांधी जी की मंशानुसार महिलाओं, दलित एवं अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, नवनियुक्ति मण्डल अध्यक्ष गण, एवं वार्ड अध्यक्ष गण मौजूद रहें।






