रायबरेली ब्यूरो। जिले में दो दिन से रुक -रुककर हो रही बारिश के बाद गौशालाओं की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने रखने के निर्देश जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दिए। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ और सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों ने क्षेत्र व गौशालाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मवेशियों को खुले में न रखने के निर्देश दिए। साथ ही गोशाला में कीचड़ न हो, इसके लिए पानी निकासी के इंतजाम दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित कराया कि गौशालाओं में चारा-पानी, चिकित्सा व्यवस्था, पानी निकासी, शेड,प्रकाश इत्यादि दुरुस्त रहे। जिन स्थानों पर कमी पाई गई उन्हें समय रहते ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बीमार पशुओं को अन्य पशुओं से अलग रखकर उनका उचित उपचार कराया जाए।
जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु संबंधित ब्लॉक एवं नगर पंचायत अधिकारियों को भी निर्देश किया। जिलाधिकारी ने ब्लॉक के सभी बीडीओ को भी निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रों में गोशालाओं की स्थिति को परखे और आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए।






