पुलकित दास महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट प्रभारी । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतक धन्नु यादव उम्र 23 वर्ष निवासी नरियरा भाठापारा द्वारा दिनांक 11.09.2025 को फांसी लगाकर आत्म हत्या करने के मामले में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर जांच किया गया ।
जिसमें आरोपी लक्ष्मण निर्मलकर एवं रवि निर्मलकर के द्वारा गणेश विसर्जन के दिन हुये विवाद झगडा लडाई की बात को लेकर पंजीबध्द प्रकरण में राजीनामा होने के लिये 50,000 रूपये की मांग करना नही देने पर झूठे केस में फंसा देना जेल भिजवा देने एंव नगर पालिका की नौकरी से निकलवाने की धमकी देने के कारण मृतक धन्नु यादव परेशान होकर फांसी लगाना एव फांसी के पूर्व विडियो बनाकर नगर पचायत ग्रुप में भेजना एवं उसके आडियो में दोनो से परेशान होकर फांसी लगाना पाये जाने से उक्त अपराध क्रमांक 292/25 धारा 108, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान गवाहों एंव परिस्थिजन्य साक्ष्यों के अधार पर आरोपीगणों के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण (1) लक्ष्मण निर्मलकर पिता जीवन निर्मलकर उम्र 32 वर्ष, (2) रवि निर्मलकर पिता जीवन निर्मलकर उम्र 37 वर्ष दोनो निवासी ग्राम नरियरा भाठापारा थाना मुलमुला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि प्रमोद महार, प्र.आर. बलबीर सिंह , म.प्र.आर. बालमती यादव आर. राजेन्द्र राठौर, प्रकाश द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।






