दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
प्रयागराज । इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने दिन गुरुवार को नगर निगम महापौर कार्यालय सिविल लाइंस में प्रयागराज को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देश के नंबर वन गंगा टाउन में पुरस्कार, विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ के अवसर पर देश भर में विशेष पुरस्कार एवं कूड़ा मुक्त शहर में फाइव स्टार तीन अवार्ड प्रयागराज को मिलने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महापौर को सम्मानित किया ।
इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुफरान अहमद की अगुवाई में महापौर को माला व अंगवस्त्रम् पहनाकर सम्मानित किया और एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा यह प्रयागराज के लिए गौरव की बात है नगर निगम के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के नेतृत्व में प्रयागराज दिन पर दिन अनेक पुरस्कार हासिल कर रहा है यह हम सब के लिए गौरव की बात है,
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह भी कहा
प्रयागराज की इस उपलब्धि के कारण:
- सफाई अभियान: नगर निगम की ओर से चलाए गए सफाई अभियान ने शहर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- कूड़ा प्रबंधन: प्रभावी कूड़ा प्रबंधन प्रणाली ने शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद की है।
- जनभागीदारी: शहरवासियों की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता ने इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि यह उपलब्धि शहरवासियों के सहयोग और प्रशासन की मेहनत का परिणाम है। आगे भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास जारी रहेंगे ।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विद्यासागर केसरी, मंत्री शाहिद कमाल बबलू, एक्स आई.जी.पी सिंह, रवि जायसवाल, मोहम्मद आजम, सुधा गुप्ता, अतिन गुप्ता आकाश जायसवाल अशोक चंद्रमौली वरिष्ठ एसोसिएशन के सदस्य गण उपस्थित रहे ।