- ऐसी परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक सुविधा पहुंचाना हमारी प्राथमिकता – एसोसिएशन पदाधिकारी
दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई। नवनियुक्त जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी के आमंत्रण तथा शासन-प्रशासन के सहयोग से यह सेवा अभियान संचालित किया गया।
राहत सामग्री का वितरण एसोसिएशन के अध्यक्ष गुफरान अहमद के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य रानी रेवती देवी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर और चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज, करेली में आश्रित बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे।
टीम ने एकजुट होकर फूड पैकेट्स, स्नैक्स, फ्रूट जूस पैक्स और दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित कीं। लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और आभार स्पष्ट झलक रहा था। अध्यक्ष गुफरान अहमद ने कहा, “गेस्ट हाउस एसोसिएशन केवल सामाजिक आयोजन नहीं करता, बल्कि आपदा की हर घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहना हमारी प्राथमिकता है। भविष्य में भी हम इसी तरह की सेवा गतिविधियों से समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करते रहेंगे।” उपाध्यक्ष विद्यासागर केसरी ने कहा, “यह सेवा कार्यक्रम समर्पित सामाजिक भावना और कुशल नेतृत्व की मिसाल है।” संयुक्त सचिव विपिन अग्रवाल ने जोड़ा, “यदि समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर काम करें तो किसी भी आपदा से आसानी से निपटा जा सकता है।”
प्रकाशन मंत्री शाहिद कमाल बबलू ने इसे “बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत के साथ-साथ उम्मीद और भरोसे की किरण” बताया। नैनी क्षेत्र जोनल हेड आकाश जयसवाल ने सर्वस्त्र सहयोग, सेवा, सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
इस सेवा अभियान में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
गुफरान अहमद (अध्यक्ष), विद्यासागर केसरी (उपाध्यक्ष), विपिन अग्रवाल (संयुक्त सचिव), शाहिद कमाल बबलू (मंत्री), सी.पी. सिंह, रवि जायसवाल, मोहम्मद आजम, अतिन गुप्ता, आकाश जायसवाल, अशोक पांडे, सैयद हामिद, मो. सऊद, मो. हसीब एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य।