दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
प्रयागराज।सत्य एवं न्याय से संतृप्त आत्मा ही मानवता का मूलभूत श्रृंगार है यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज मेजा प्रयागराज के ग्राम पंचायत बकचून्दा निवासी राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय कलना गैपुरा मिर्जापुर के शमीम अहमद(अच्छे मास्टर) से विजयपुर गैपुरा मिर्जापुर में स्थित राजा की कोठी में कही।गौरदृष्टांकित कराते चले कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी अपने प्रियजनों के साथ विजयपुर गैपुरा मिर्जापुर कि ओर पधारे हुए थे उसी दरमियान वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त अध्यापक श्री अहमद से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी की एक सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय से संतृप्त आत्मा ही मानवता का मूलभूत श्रृंगार है क्योंकि सत्य एवं न्याय का व्योम ही मानवता की जननी है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे कहा कि जब मानव के आत्मा में सत्य एवं न्याय परिलक्षित हो जाता है तब मानव में दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुण स्वतः ही उत्पन्न हो जाते हैं जो मानवता के मूलभूत आभूषण हैं और मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य पुण्य के कार्य को करते हुए अपने प्राप्त मानव जीवन को सफल बनाते हुए मोक्ष के मार्ग को प्रशस्त कर लेता है।मानव का यही जीवन वास्तविक जीवन कहलाता है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मानवता ही मानव में सद्गुण का संचार करती है,मानवता ही मानव में दया एवं प्रेम का विचार भरती है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने मानवता के गुणों का विश्लेषण बहुत ही सुन्दर एवं मानव उद्धार के विचारधारा में वर्णित किया है।वास्तव में सत्य एवं न्याय से संतृप्त आत्मा ही मानवता का मूलभूत श्रृंगार है।इस साहित्यिक एवं मानवीयकृत परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान यूनियन किसान(औनू) के प्रदेश महासचिव पं०रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय कलना गैपुरा मिर्जापुर के शमीम अहमद(अच्छे मास्टर),शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।