
दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
प्रयागराज । आज दिनांक 27.7.2025 को माननीय न्यायमूर्ति अजय भनोट , उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशन में राजकीय संप्रेषण ग्रहो में आवासित बालिकाओं /महिलाओं एवं बालकों को संजीव अग्रवाल व इनर व्हील क्लब इलाहाबाद के सहयोग से पीवीआर सिनेमा प्रयागराज में प्रातः 9:00 बजे ” जुरासिक वर्ल्ड ” सिनेमा दिखाया गया। दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज सरबजीत सिंह से समन्वय स्थापित कर राजकीय संप्रेक्षण ग्रहों में आवासित बालक/ बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रातः 9:00 बजे जुरासिक वर्ल्ड सिनेमा दिखाने के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। सिनेमा हॉल में उपस्थित समस्त महिलाओं/बालिकाओं व अन्य लोगों को संजीव अग्रवाल की तरफ से निशुल्क पॉपकॉर्न कोल्ड ड्रिंक व स्वल्पाहार उपलब्ध कराया गया। सिनेमा हॉल में समस्त बालक बालिकाएं सिनेमा देखने के पश्चात बहुत ही उत्साहित व खुश नजर आई। इस अवसर पर मनराज सिंह अपर जिला जज, राहुल सिंह अपर जिला जज, रविकांत द्वितीय अपर जिला जज, त्रिशा मिश्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विनय कुमार जायसवाल रेलवे मजिस्ट्रेट, दिग्विजय सिंह मैजिस्ट्रेट, के साथ साथ संप्रेषण ग्रहों की अधीक्षकों के साथ साथ कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।