
दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
शाहगंज में देर रात तक चला रईस मियां और तस्लीम आरिफ का कव्वाली मुकाबला
प्रयागराज। इमाम हुसैन की शहादत की याद में शनिवार की देर रात गढ़ीकला शाहगंज में एक शानदार कव्वाली कार्यक्रम ‘यादें हुसैन’ का आयोजन किया गया। मोहम्मद साहब के नवासे, अली के लाल इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान के दो नामचीन कव्वालों ने हिस्सा लिया।
दिल्ली से आए मशहूर कव्वाल रईस मियां और बदायूं से पधारे तस्लीम आरिफ ने कर्बला के दर्दनाक मंजर को कव्वाली के रूप में पेश कर माहौल को ग़मगीन और रुहानी बना दिया। इनकी पेशकश इतनी असरदार थी कि वहां मौजूद हर श्रोता की आंखें नम हो गईं और हर दिल कर्बला के मंजर को महसूस करने लगा।
यह शानदार कव्वाली मुकाबला देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम की संयोजिका शबनम उर्फ संजीदा थीं, जबकि सह-संयोजक की भूमिका जफर अहमद और शकील अहमद ने निभाई और सोनू मोहम्मद अहमद अकरम शगुनआदि बहुत सारे लोग कव्वाली का लुत्फ उठते रहे।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद जफर खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने ऐसे आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।