दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
प्रयागराज । प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के मुख्य सेवा केंद्र सद्भभावना भवन धनुआ में ब्रह्मा कुमारीज की प्रथम सह- प्रशासिका दीदी मनमोहिनी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर अविनाश जायसवाल ऑर्थोलॉजिस्ट, डाॅक्टर रेणुका जयसवाल, डॉक्टर रिचा शुक्ला , डॉक्टर भारत भूषण, डॉक्टर उत्तम जायसवाल और डॉक्टर पूनम माथुर ने हिस्सा लिया।
कैंप के बारे में जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय निदेशिका मनोरमा दीदी ने बताया कि मरीजों का निःशुल्क बीएमडी टेस्ट किया गया तथा निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कैंप में दो सौ से ज्यादा मरीजों ने लाभ लिया। मनमोहिनी दीदी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहां कि वह शुरुआत से ही यज्ञ की बहुत जिम्मेदार हस्ती रहीं, जिन्होंने ब्रह्माकुमारीज को एक छोटे से पौधे से वटवृक्ष बनने तक संभाला। वह आजाद भारत के तत्कालीन सबसे धनी व्यक्ति जे टी चेनराय की बेटी थी तथा मुंबई के तत्कालीन भारत के सबसे बड़े अस्पताल, जसलोक अस्पताल के मालिक की बड़ी बहन थी। परंतु उनमें त्याग तपस्या एवं विश्व कल्याण की भावना पुर्ण रूप से भरी हुई थी इस कारण उन्होंने सांसारिक बंधनों और वैभवों को त्याग कर ब्रह्मा बाबा का अनुसरण किया और समर्पित ब्रह्माकुमारी बनकर आजीवन रही।