दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
प्रयागराज । आज दिनांक 25 जुलाई को कैंटोनमेंट बोर्ड प्रयागराज द्वारा कैंट हाई स्कूल, न्यू कैंट, प्रयागराज के प्रांगण में एक सफल मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बोर्ड द्वारा संचालित चारों विद्यालयों- कैंट हाई स्कूल, विकर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, आर.ए. बी. पब्लिक स्कूल, और उड़ान स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन में चल रही विभिन्न शैक्षिक, सह-पाठ्यक्रम तथा समावेशी विकास गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से व्यापक जनसमुदाय तक पहुँचाना था। कार्यक्रम की एक विशेष प्रस्तुति में विद्यार्थियों ने ‘मास मीडिया’ विषय पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने मीडिया की भूमिका, समाज पर उसके प्रभाव और जानकारी के महत्व को अत्यंत रचनात्मक तरीके से दर्शाया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों के ब्यूरो चीफ सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। इसमें सहज स्वराज समाचार पत्र से संपादक लवलेश मिश्रा, भारत एकता न्यूज़ से रिपोर्टर शाह आलम, हिंदुस्तान से वरिष्ठ रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा, दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज के ब्यूरो चीफ बृजेश केसरवानी , दैनिक कर्मठ से संपादक कमल श्रीवास्तव, अमर उजाला से फोटो जर्नलिस्ट सत्येंद्र गुप्ता, हिंदुस्तान से फोटो जर्नलिस्ट सत्यम श्रीवास्तव, अखंड भारत से रिपोर्टर शिव पांडेय, सच तक 24 से ब्यूरो शीतला तिवारी, प्रयाग भारत से संपादक एस. के. मिश्रा, और हिंदुस्तान समाचार से पत्रकार अभिषेक अवस्थी प्रमुख थे। इस दौरान, उपस्थित ब्यूरो चीफ ने भी अपने विचार साझा करते हुए मीडिया की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्कूल कोऑर्डिनेटर कैप्टन ए. के. सिन्हा, सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन वी.डी. शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें उन्होंने सभी आगंतुकों, मीडिया प्रतिनिधियों, विद्यालयों के स्टाफ एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया।