ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान
फर्रूखाबाद । फर्रूखाबाद जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा एक बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने घर-घर, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवं मेला क्षेत्रों में पहुंचकर महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
थाना मेरापुर, कोतवाली मोहम्मदाबाद, मेला श्रीरामनगरिया क्षेत्र, थाना शमसाबाद, कोतवाली फर्रुखाबाद, थाना कमालगंज एवं थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को आपात स्थिति में सहायता के लिए जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपात सेवा), 1090 (वूमेन पावर लाइन) एवं 1076 के बारे में विस्तार से बताया गया।पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को महिला सम्बन्धी अपराधों जैसे छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध एवं उत्पीड़न के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बिना डर और झिझक के पुलिस से संपर्क करें।

साथ ही यह भी बताया गया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। अभियान के दौरान पुलिस ने महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने, सतर्क रहने तथा कानून का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जनपद पुलिस नारी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।





