रामगोपाल कुशवाहा
पूरनपुर। भाजपा विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र भेज कर विधानसभा अंतर्गत कई विकास कार्य किये जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में भाजपा विधायक के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बौछार हो गई। क्षेत्रीय भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि बरेली की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में कई रोड़ व पुलिया के नव निर्माण को स्वीकृति मिली है। जिनको लेकर उन्होंने जितिन प्रसाद केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा था।
विधायक श्री पासवान ने बताया कि पूरनपुर,सिरसा, गोपालपुर, अजीतपुर बिल्हा होते हुए बण्डा राज्यमार्ग 12 किमी चौ० एवं सुदृढीकरण हेतु (38 करोड़ 93 लाख), दुधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पश्चिम कासिंग से पूर्व कासिंग तक रोड का नवनिर्माण (44 लाख), पीलीभीत बस्ती मार्ग से त्रेतानाथ मंदिर तक रोड का नवनिर्माण (2) करोड़ 21 लाख), माधौटांडा पीलीभीत रोड पर क्षतिग्रस्त सड़क पर 22,23,24,25,39 पर पुलियों का निर्माण (6 करोड़ 78 लाख), चॉदूपुर से हरदोई ब्रान्च नहर होते हुए देवीपुर तक सम्पर्क मार्ग (1 करोड़ 67 लाख), कलीनगर-पूरनपुर मार्ग पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हाईवे पर 5-15 मी0 कटान पुलिया का नवनिर्माण स्पान लघुसेतु (2 करोड़ 77 लाख), बाढ़ से क्षतिग्रस्त स्पान लघु सेतु माधोंटांडा-पीलीभीत रोड पर 318 मी0 (4 करोड 88 लाख), मटेहना ता० घुँघचिहाई से 2 किमी पुलिया (1 करोड़ 85 लाख), कलीनगर शाहगढ़ आसाम मार्ग से (आ०जि०मा०) किमी (1 करोड़ 52 लाख), खटीमा-पूरनपुर मार्ग किमी 5,14,16,17 एवं 21 में क्षतिग्रस्त पुलिया (4 करोड़ 88 लाख) स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह समस्त रोड व पुलिया पूरनपुर विधानसभा की जनता को समर्पित होंगे। विधायक बाबूराम पासवान ने 129, विधानसभा पूरनपुर का विकास कार्य कराए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जितिन प्रसाद केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।






