मोह माया में पड़कर मनुष्य भूलता जा रहा गुरु का दर्जा

श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रही भक्तों के भीड़

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Saturday, September 13, 2025

रामगोपाल कुशवाहा ब्यूरो

पूरनपुर/पीलीभीत। गांव जितौरिया टांडा में ग्रामीणों के सहयोग से चल रही श्रीमद्भागवत कथा में लोगों की भारी भीड उमड़ रही है। शुक्रवार को कथा में प्रवचन करते हुए इटावा निवासी भगवताचार्य प्रेमवीर शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा सुनने से घर का वातावरण ठीक रहता है।

इसीलिए हम सभी को कथा का आयोजन कराना चाहिए। उन्होंने लोगों को श्रीमद्भागवत कथा के बारे में विशेष जानकारी दें और कहा कि अगर आप सच्चे मन से भक्ति करें तो सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हम सभी को अपने जीवन में गुरु को बनाना चाहिए।

गुरु हमें भवसागर से पार लगाता है।बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता।लेकिन आज का मनुष्य मोह माया में पड़कर गुरु को भूलता जा रहा है।जबकि गुरु हमें अच्छे कर्मों की ओर ले जाते हैं गुरु का दर्जा सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।हम सभी को थोड़ा समय निकालकर गुरु की भक्ति में लगाना चाहिए।जिससे वातावरण भक्ति में हो सके।

उन्होंने बताया कि अगर सच्चे मन से गुरु की भक्ति की जाए तो हम सब के सारे कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। कथा को सुनने के लिए, पुन्नापुर,गरीवपुर,कैशोपुर,विल्हा दिलावलपुर,नारायणपुर, सिमरिया,केशोपुर,लुकटिहाई सहित दर्जनों गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भागवत कथा का आनंद उठाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले