पूरनपुर। ग्राम पंचायत जितौरिया टांडा में बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का ग्राम वासियों के सहयोग से कथा का शुभारंभ किया गया। भगवताचार्य प्रेमवीर शास्त्री जोकि इटावा निवासी हैं उनकी टीम ढोलक मास्टर अजय आंजना,हेम सिंह , गौरव, राजू बाबा आदि टीम के लोग मौजूद रहे।
ग्राम वासियों के आयोजन पर प्रेमवीर शास्त्री ने व्यास गद्दी पर बैठकर श्रीमद भागवत सुनाने को बुधवार को बैठे। हेतराम वर्मा आयोजक ने बताया यह कथा 20 सितंबर तक सुनाई जाएगी।
क्षत्रेवासियों से निवेदन किया समय निकालकर श्रीमद भागवत कथा सुनने अवश्य आएं। लालता प्रसाद वर्मा, रवि वर्मा, राम औतार वर्मा ( भगत जी) सुमित भारती, बृजेश भारती, श्याम बिहारी वर्मा, हरिओम वर्मा आदि ग्राम वासी मैं कथा का रसपान किया।