
रानीगंज बासखेड़ा मे गाँव की समस्या गाँव में समाधान चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं! की समस्या गाँव में समाधान चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं!
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर /पीलीभीत!
जनपद के विकास खण्ड पूरनपुर क्षेत्र के गाँव रानीगंज बासखेड़ा में शुक्रवार को गाँव की समस्या गाँव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने मिशन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई दोनों गाँव में चौपाल लगाकर गाँव की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान कराने का अस्वाशन दिया चौपाल के दौरान लोगों ने गांव की तमाम समस्याएं बताईं एक समस्या लिखित रूप में राजस्व विभाग से संबंधित आई है जिसको संबंधित उच्च अधिकारियों को निस्तारण हेतु दिया जाएगा कार्यक्रम में जन कल्याण सुरक्षा संघ के कलीनगर तहसील अध्यक्ष बृजेश सिंह तहसील सचिव भूपराम पासवान महिला जिला अध्यक्ष चंद्रकांता महिला नगर कानूनी सलाहकार पीलीभीत एडवोकेट होशियार सिंह, नगर सचिव पीलीभीत छाया देवी ग्राम अध्यक्ष जमुनिया खास हरिशंकर यादव ,ग्राम प्रधान मथना जप्ती भारत लाल, पूर्व प्रधान चौखे लाल राजपूत, जगदीश कुमार वर्मा, प्रशांत कुमार ,गुड्डू, संजय कुमार, भगवान दास, रामचंद्र ,महेश कुमार ,आसाराम ,प्रेम शंकर, मोथेलाल, वीर बहादुर, महिपाल वर्मा ,धर्मपाल, प्रेम राज मोहित, दयाराम सहित आज लोग उपस्थित रहे!