सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

औषधि निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दवा व्यवसायियों में मचा हड़ कम्प

पीलीभीत। औषधि निरीक्षक नेहा वैश द्वारा शेरपुर कलां थाना पूरनपुर स्थित अलग अलग काई मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया, गहन जाँच के दौरान मौके पर कमियों के बारे में मेडिकल स्वामियों से पूछताछ की व सुधार हेतु चेतावनी दी। औषधि निरीक्षक द्वारा चार संदिग्ध औषधियो के

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, September 4, 2025

पीलीभीत। औषधि निरीक्षक नेहा वैश द्वारा शेरपुर कलां थाना पूरनपुर स्थित अलग अलग काई मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया, गहन जाँच के दौरान मौके पर कमियों के बारे में मेडिकल स्वामियों से पूछताछ की व सुधार हेतु चेतावनी दी। औषधि निरीक्षक द्वारा चार संदिग्ध औषधियो के नमूनें प्रपत्र पर संग्रहित कर नियामानुसार जाँच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ प्रेषित किये गये, उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा नशीली दवा की अवैध विक्री पर रोकथाम के लिये प्रत्येक सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार अलग अलग क्षेत्रों में औचक कार्यवाही की जाती है। जाँच मे कमी पाये जानें पर सम्बंधित के विरुद्ध न्याय़ालाय में वाद दायर किया जाता है।

पूछनें पर उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अभी तक उनके कार्यकाल में तकरीबान 30 से अधिक वाद अलग अलग मामलों मे निर्माता कंपनी व मेडिकल स्वामियों के विरुद्ध न्यायाललय में वाद संस्थित किये जा चुके है व कई मामलों में दोषियों को न्यायालाय द्वारा दंडित भी कराया जा चुका है। बताते चलें कि पूर्व में औषधि निरीक्षक द्वारा कई अवैध दवा कारोबारी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही से दवा व्यवसाय में सुधार हुआ है व नशे को कारोबार पर भी अंकुश लगा है। औषधि निरीक्षक नेहा वैश अपनी तेज तर्रार अधिकारी की छवी के लिये जनता में लोकप्रिय हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले