मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर परिषदीय स्कूलों में समारोह पूर्वक नेशनल स्पेस डे मनाया गया

पूरनपुर। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर परिषदीय स्कूलों में समारोह पूर्वक नेशनल स्पेस डे मनाया गया। जिसमें बच्चों ने स्मार्ट क्लास में एलईडी के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में ब्लाक पूरनपुर के परिषदीय स्कूलों में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, September 4, 2025

पूरनपुर। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर परिषदीय स्कूलों में समारोह पूर्वक नेशनल स्पेस डे मनाया गया। जिसमें बच्चों ने स्मार्ट क्लास में एलईडी के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में ब्लाक पूरनपुर के परिषदीय स्कूलों में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर नेशनल स्पेस डे मनाया गया। कुछ स्कूलों में बच्चों ने स्मार्ट क्लास में एलईडी के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की और बच्चों को नेशनल स्पेस डे के विषयक सम्बंधित जानकारी साझा की गई।

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का उद्देश्य चंद्रयान-तीन मिशन की सफलता का सम्मान करना है साथ ही युवा पीढ़ी में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रति उत्साह जगाना, भारत की अंतरिक्ष शक्तियों को उजागर करना और बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान से जोड़ना है। इसके अलावा स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चित्र चार्ट बनाएं और चित्र चार्ट बनाकर उनके बारे में सभी बच्चों को जानकारी साझा की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर, भगवंतापुर, सुआबोझ, माधोटांडा, कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां, रघुनाथपुर, रुद्रपुर, पिपरियादुलई, प्राथमिक विद्यालय सिरसा, प्राथमिक विद्यालय माधोटांडा नम्बर एक, सुआबोझ, खैरपुर, भगवंतापुर आदि स्कूलों में नेशनल स्पेस डे मनाया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक ब्रजेश शुक्ला, इंदु गंगवार, सूर्यप्रकाश गंगवार, अनिल कुमार प्रजापति, अवधेश कुमार, विजय कुमार सोनी, कपिल पाण्डेय, उमाशंकर, ऋषि सक्सेना, धर्मेंद्र कुशवाहा, रामसेवक, शेखर दीक्षित, गुरजीत सिंह, वीरपाल, मो. ताहिर, विनीत कुमार, मो. फुरकान, मुकेश बाबू, शुभम शुक्ला,मोहम्मद कौसर, अंकित शुक्ला, विमलेश कुमार, रामसनेही ,इमराना खान
आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले