पीलीभीत। बरेली-हरिद्वार हाईवे पर थाना जहानाबाद क्षेत्र में फॉर्च्यूनर और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद हाईवे पर कोहराम मच गया। घटना जहानाबाद क्षेत्र के गांव बिसेन सरदार नगर के पास पेट्रोल पंप के सामने हुई। बताया जा रहा है कि पीलीभीत से सवारी लेकर अमरिया जा रहा टेंपो अचानक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में टेंपो चालक विजय राठौर समेत सवार राजदा, हमजा, जानिशार और फरीदा की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद हाईवे पर हर तरफ खून ही खून फैल गया था। मृतक टेंपो चालक विजय राठौर जहानाबाद क्षेत्र के गांव खमड़िया दलेलगंज का निवासी था। उसकी शादी चार माह पूर्व हुई थी।
विजय तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अचानक हुए हादसे ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया। पत्नी ज्योति बदहवास हालत में है। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सड़क हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।