पीलीभीत । जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 21 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें। सभी अधिकारी आईजीआरएस को गम्भीरता से लें तथा आपसी समन्वय स्थापित करते हुये शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें तथा गोवंशों हेतु गौशालाओं में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुुनिश्चित की जाएं, कहीं कोई दिक्कत हो तुरन्त जिला प्रशासन को अवगत कराया जाये ताकि व्यवस्थाऐं समय से पूर्ण कराई जा सके। गौशालाओं की स्थिति को और बेहतर किया जाये। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने गांव जाकर वरासत दर्ज करवायें। स्कूलों को साफ सुथरा रखा जाऐ और उन्हे सुन्दर बनाया जाये।
ग्राम सचिवालय में लेखपाल निर्धारित दिवस पर अवश्य बैठें। बाढ़ प्रभावित ग्रामों पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी, लेखपालों व अन्य सम्बन्धित अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित रखते हुए कार्य करें। गांव में जीरो पाॅवर्टी के तहत अति गरीब व्यक्तियों का चिन्हांकन कर शासन की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ग्राम चैपाल में अंश निर्धारण किये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुम्हारी कला के तहत वीरवल, मोहन लाल, देवेन्द्र कुमार व छोटे लाल निवासी ग्राम पंडरी को स्वीकृति प्रमाण पत्र, आवास योजना के अन्तर्गत आकाश कुमार नि0ग्राम प्यास आवास आवंटन स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं मत्स्य पालन हेतु ग्रामसभा में तालाब स्वीकृत किये उक्त के तहत मंगली प्रसाद ग्राम ढेरम व अरूण कुमार कश्यप ग्राम दहगला को तालाब आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।