पूरनपुर/पीलीभीत। 15 अगस्त को ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में जनपद की विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द कला के प्रधान विवेकानंद सरकार को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजेंगे यह सम्मान ग्राम प्रधान द्वारा अपनी पंचायत में सचिव राजेश कुमार गौतम के सहयोग से किए गए उत्कर्ष कार्य और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन के लिए दिया गया।
सम्मान पाने वालों में पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द कलां के युवा शिक्षित ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सम्मानित किया गया था। विलेज प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती गांवों के विकास में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार ने अपने गांव के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए पहल की हैं।
दिल्ली से वापस गांव लौटने पर ग्राम प्रधान का जमकर स्वागत किया गया लोगों ने जमकर फूल मलाई पहनकर स्वागत किया व फूलों से वर्षा की ग्राम प्रधान विवेकानंद ने ग्राम वासियों धन्यवाद दिया। ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार को दिल्ली में सम्मानित होने पर ग्राम पंचायत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । ग्रामीण जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस उपलब्धि को विकासखंड पूरनपुर ही नहीं पूरे जनपद के लिए गर्व का क्षण मान रहे हैं।