रामसनेही वर्मा अध्यक्ष एवं जितेंद्र पांडे को उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर /पीलीभीत ।चीनी मिल कर्मचारी वेतन भोगी सहकारी समिति लिमिटेड पूरनपुर का निर्वाचन का कार्य निर्वाचन अधिकारी राम किशोर द्वारा संपन्न कराया गया निर्वाचन कार्य में सहयोगी के रूप में समिति के सचिव सुधीर कुमार दुबे भी उपस्थित रहे। जिसमें रामसनेही वर्मा अध्यक्ष एवं जितेंद्र पांडे को उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। इससे पूर्व कल दिनांक 6.8.2025 सभी संचालक निर्विरोध चुने गए जिसमें सर्व रामसनेही वर्मा, रमेश चंद्र मिश्रा, जितेंद्र पांडे, सुमेर लाल, रामनरेश, बाबूराम, इतवारी लाल, श्रीमती मुन्नी देवी एवं श्रीमती उपासना मिश्रा तथा जिला सहकारी बैंक पीलीभीत को प्रतिनिधि के रूप में रमेश मिश्रा एवं उपासना मिश्रा का भी निर्विरोध निर्वाचित हुए । इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी भूप राम, शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे ।