कलीनगर/पीलीभीत।जनता की हर समस्याओं के समाधान के लिए जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं खड़ा रहूंगा जिसके निमित्त
अपनी 129 विधानसभा पूरनपुर के ग्राम महाराजपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रसोई में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया व लगातार हो रही बारिश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम बंदरबोझ,बूंदीभूड,14 नंबर कालोनी,का भ्रमण कर वहां के लोगों को राहत सामग्री , पका भोजन व त्रिपाल वितरित कर उनका हाल जाना व हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष असीम मृधा,सुभाष सिकदार,ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार,ग्राम प्रधान अजय वैध, उपजिलाधिकारी कलीनगर महिपाल सिंह, तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,नायब तहसीलदार अक्षय, लेखपाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।