ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । अमृतपुर, थाना क्षेत्र के पछाये मोहल्ला फकरपुर रोड पर 22 सितंबर 2025 को मूर्ति स्थापना के बाद प्रतिदिन भक्ति माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में तृतीय दिवस पर संध्या बेला पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य पूजा-अर्चना व आरती का आयोजन किया गया।
पूजा-अर्चना में ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएँ विशेष रूप से उपस्थित रहीं और पूरे श्रद्धा भाव से देवी माँ की आरती उतारी। आरती के दौरान पूरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा।

इस धार्मिक आयोजन में ज्ञानेंद्र सिंह कल्लू, जितेन्द्र सिंह रिंकू, अधीर सिंह, श्यामवीर सिंह, शिवम् सिंह, मंगल सिंह, प्रबल प्रताप, अन्नू शुक्ला सहित ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। ग्रामवासियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में धार्मिक आस्था के साथ-साथ आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है।आयोजकों के अनुसार 2 अक्टूबर 2025 को विधिवत शोभायात्रा निकालकर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।






