वरिष्ठ संवाददाता विनय कुमार
कानपुर देहात मंगलपुर थाना क्षेत्र के कठरा गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा किए आधा दर्जन ग्रामीणों का रविवार को तहसीलदार सिकंदरा ने राजस्व टीम व मंगलपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से कब्जा हटवा कर दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी।

मंगलपुर थाना क्षेत्र के कठरा गांव मैं जी एस की गाटा संख्या 347 पर 12 विस्वा जमीन पर ग्रामीण कब्जा किये थे। रविवार को तहसीलदार व पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।
कठरा गांव की जी एस की जगह पर गांव के प्रमोद सहित पांच लोगों ने टीन सेट व झोपड़ी डाल ली थी वही शयामनरायण ने मकान बनाकर ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की थी। डीएम के आदेश पर तहसीलदार सिकंदरा राकेश चंद्र ने राजस्व टीम व मंगलपुर पुलिस के साथ गांव पहुंचकर जमीन की पैमाइश कराने के बाद झोपड़ी व टीन सेट रखकर कब्जा किए पांच लोगों का कब्जा जेसीबी मशीन से हटवा दिया जबकि एक बिस्वा जमीन में शयामनरायण के बने मकान का मुकदमा एसडीएम सिकंदरा के न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उनका कब्जा नहीं हटाया गया।

तहसीलदार सिकंदरा राकेश चंद्र ने बताया कि पांच लोगों का कब्जा हटवा दिया गया है।एक बिस्वा जमीन पर खड़े मकान का मुकदमा एसडीएम न्यायालय में चल रहा है।उन्होंने एक हफ्ते में उस अतिक्रमण को भी हटाए जाने का आश्वासन दिया है।





